News Details

Details
  • 06 Apr , 2023
  • By - Admin

श्री बजरंग सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष का आह्वान


हनुमान जन्मोत्सव पर हर सनातनी हिंदू के घर में हो हनुमान चालीसा का पाठ

सूरत। भगवान राम की जन्मोत्सव के बाद अब 6 अप्रैल को देश में भगवान राम के परम भक्त पवन पुत्र हनुमान जी की जन्मोत्सव बड़े ही धूमधाम से मनाई जाएगी। इस अवसर पर श्री बजरंग सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष हितेश विश्वकर्मा ने हनुमान जन्मोत्सव पर देश के हर सनातनी हिन्दू से घर में हनुमान चालीसा का पाठ करने का आह्वान किया है। 

श्री बजरंग सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष हितेश विश्वकर्मा ने कहा कि भारत को हिंदू राष्ट्र बनाने के लिए हमे हमारे धर्म के सभी त्योहार, पर्व और उत्सव धूमधाम से मानने चाहिए। कुछ शरारती तत्व बाधा डालने का प्रयास करते हैं, लेकिन उनसे हमे डरने की जरूरत नहीं है और धर्म के मार्ग पर आगे बढ़ते रहना चाहिए। मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम की जन्मोत्सव जिस उत्साह के साथ देशभर में मनाई गई, उसी तरह पवन पुत्र हनुमान जी की जन्मोत्सव पर भी देशभर के मंदिरों में धार्मिक कार्यक्रम होने चाहिए। वहीं, उन्होंने यह भी आह्वान किया कि हनुमान जन्मोत्सव पर सभी मंदिरों में सुबह और शाम दोनों समय हनुमान चालीसा बजाई जाए। वहीं, हर सनातनी हिंदुओं के घरों में हनुमान चालीसा का पाठ किया जाए।

  • Tags:
  • #Hitesh Vishwakrma
  • #hiteshvishwakarma
  • #hitesh
  • #narendramodi , #modi , #amitshah, #yogiadityanath , #yogi , #bjp , #kamalam, #crpatil , #aajtak, #zeenews , #ndtv, #indiatv , #smritiirani, #mohanbhagwat , #rajnathsingh , #uddhavthackeray , #rajthakeray , #eknathshinde , #hiteshvishwakarma