News Details

Details
  • 17 Apr , 2023
  • By - Admin

अतीक - अशरफ की हत्या पर श्री बजरंग सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष का बयान


जब जुल्म की इंतिहा होती है तो फैसला भी भागवान करता है : हितेश विश्वकर्मा

सूरत। गैंगस्टर अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की शनिवार रात गोलियां दाग कर की गई हत्या के बाद सत्ता पक्ष और विपक्षी दलों के नेताओं के बयान सामने आ रहे हैं। कोई इसे लेकर कानून व्यवस्था पर सवाल उठा रहे हैं तो कोई जैसी करनी, वैसी भरनी कहकर हंगामा मचाने के खिलाफ है। इस बीच श्री बजरंग सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष हितेश विश्वकर्मा का भी बड़ा बयान सामने आया है। उन्होंने कहा कि "जब जुल्म की इंतिहा होती है तो फैसले भी भगवान करता है।" 

उमेश पाल हत्या कांड मामले में पुलिस ने अतीक अहमद को गुजरात की साबरमती जेल से गिरफ्तार किया था। शनिवार को पुलिस अतीक और उसके भाई अशरफ को मेडिकल जांच के लिए अस्पताल ले जा रही थी, तभी तीन जनों ने गोलियां चलाई और दोनों की हत्या कर दी। इस घटना से जनता जहां खुश नजर आ रही है, वहीं विपक्ष योगी सरकार को घेरने का प्रयास कर रहा है। हिंदू नेता हितेश विश्वकर्मा ने हंगामा मचाने वालों को घेरते हुए कहा कि " जिनकी हत्या हुई वो कौन से भले इंसान थे, जो उनकी मौत पर हंगामा मचाया जा रहा है। पाप और पुण्य यहीं भुगतना है। अतीक और उसके परिवार ने चार दशकों से उत्तर प्रदेश में आतंक मचा रखा था। कई लोग और परिवार उनके जुल्म का शिकार हुए हैं। जैसा उन्होंने किया, वैसा ही उनके साथ हुआ। सरकार अपना कार्य कर रही है। योगी सरकार ने जिस तरफ माफियागिरी पर लगाम कसी है, वह देश की जनता और देश के हित में है। अतीक की हत्यारों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया और 17 पुलिस कर्मियों को निलंबित किया गया है। ऐसे में सरकार पर सवाल उठाने वाले और गैंगस्टर की मौत पर हंगामा मचाने वालों को शांति बनाए रखनी चाहिए।

  • Tags:
  • #Hitesh Vishwakrma
  • #hiteshvishwakarma
  • #hitesh
  • #narendramodi , #modi , #amitshah, #yogiadityanath , #yogi , #bjp , #kamalam, #crpatil , #aajtak, #zeenews , #ndtv, #indiatv , #smritiirani, #mohanbhagwat , #rajnathsingh , #uddhavthackeray , #rajthakeray , #eknathshinde , #hiteshvishwakarma