News Details

Details
  • 04 May , 2023
  • By - Admin

बजरंग दल पर प्रतिबंध के कांग्रेस के चुनावी वादे पर भड़के


श्री बजरंग सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष

हितेश विश्वकर्मा ने कहा - वोटों के लिए इस तरह की घोषणा करना कांग्रेस की हिंदू विरोधी मानसिकता को दर्शाती है

सूरत। कर्नाटक चुनाव के लिए कांग्रेस की ओर से जारी घोषणा पत्र से राजनीति गरमा गई है। घोषणा पत्र ने बजरंग दल पर प्रतिबंध के कांग्रेस के चुवानी वादे से घमासान मचा हुआ है और हिंदू संगठन आक्रोशित हो उठे है। इस दौरान श्री बजरंग सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष हितेश विश्वकर्मा ने भी प्रतिक्रिया देते हुए कांग्रेस को आड़े हाथ लिया है और इस तरह की घोषणा को ओछी राजनीति बताया है। 

हितेश विश्वकर्मा ने कहा कि बजरंग दल एक पवित्र और हिंदू धर्म की रक्षा करने वाला संगठन है। ऐसे कई संगठन है जो हिंदू धर्म की रक्षा के साथ समग्र मानवजात के लिए कल्याणकारी कार्य कर रहे हैं। कांग्रेस ने जिस तरह से चुनावी घोषणा पत्र में वादा किया है कि उनके लिए कानून और संविधान पवित्र है। साथ ही बजरंग दल जैसे संगठनों पर प्रतिबंध लगाने की बात कही गई है, जो कांग्रेस की वोटो की राजनीति और हिंदू विरोधी मानसिकता को दर्शाती है, लेकिन  अब जनता जागरूक हो चुकी है और जवाब देना जानती है। तुष्टीकरण की राजनीति करती आ रही कांग्रेस को कर्नाटक और इस देश की जनता जरूरी जवाब देगी।

  • Tags:
  • #Hitesh Vishwakrma
  • #hiteshvishwakarma
  • #hitesh
  • #narendramodi , #modi , #amitshah, #yogiadityanath , #yogi , #bjp , #kamalam, #crpatil , #aajtak, #zeenews , #ndtv, #indiatv , #smritiirani, #mohanbhagwat , #rajnathsingh , #uddhavthackeray , #rajthakeray , #eknathshinde , #hiteshvishwakarma